✍🏻 इम्तिहान ✍🏻
✍🏻 इम्तिहान ✍🏻
इंसान के जीवन में
आती है कुछ
मुसीबतें
दुःख
और
तकलीफ़े,
ये भी एक
" इम्तिहान " के पर्चे-से ही है,
जो हमारा " इम्तिहान "
लेने नहीं
बल्कि.....!
हम-से जुड़े
रिश्ते-दोस्त और अपनों की
पहचान कराने आते है,
कौन साथ खड़ा है ?
और......,
कौन दूर खड़े हैं ?
बस.......!
यहीं अवगत कराने आते हैं !
