STORYMIRROR

Kalyanmay Anand

Abstract

4  

Kalyanmay Anand

Abstract

होली

होली

1 min
448

खुशियों की सौगात लाती होली 

अनंत प्रेम का संचार करती होली

घृणा द्वेष आपस का मिटाने को 

आत्मीयता की बौछार करती होली 

धरा पर छाई नीरसता को पल में 

सतरंगी उमंग में बदल देती होली 

जात-पात के वैमनस्य को भूलकर

एक रंग में रंगना सिखाती होली 

अधर्म, अन्याय और अत्याचार पर

धर्म की विजयध्वजा फहराती होली 

अच्छाई को जीवन का ध्येय बनाएं 

मानवता का पाठ हमें पढ़ाती होली 

सबके जीवन में आए वसंत बहार 

यही गीत बारंबार गुनगुनाती होली 

सारे दुःख-दर्द,क्लेश को बिसरा कर

ढ़ोल-नगाड़ा बजाना सिखाती होली 

न कोई छोटा-बड़ा,सभी एक समान

यह पावन संदेश हमें सुनाती होली 

जीवन संघर्ष में तनिक न घबराना 

जग में नया रंग भरना बताती होली



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract