STORYMIRROR

Trupti Bhatt

Inspirational

3  

Trupti Bhatt

Inspirational

हमें उड़ने दो

हमें उड़ने दो

1 min
211

हमें उड़ने दो। 

हमें उड़ने दो नयी किरणों के संग 

सीमाओं को अपनी बढ़ाने दो

आत्मविश्वास से भरा कदम उठाने दो 

अपने ही धीरज का इम्तिहान देने दो 

हमें उड़ने दो। 


हमे उड़ने दो अनजान दुनिया ज़रा देखने दो

अपनी उलझी सी ज़िन्दगी संवारने दो

अंधकार में रौशनी की एक झलक ढूंढने दो

अपने दिल के संगीत को चुनकर नयी धुन

बनाने दो

हमे उड़ने दो।  


हमे उड़ने दो सारी रुकावटों को हटाने दो

अनचाहे परम्परा की बेड़ियों से मुँह मोड़ने दो

अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़कर 

हर मोड़ पर कामयाबी हासिल करने दो

हमें उड़ने दो। 


हमे उड़ने दो एक नयी दिशा चुनने दो 

ज़िन्दगी को नया अंदाज़ नयी राह देने दो

आत्मा बल से खुद के अपनी पहचान करवाने दो 

हर दिन हर पल नया खुशनुमा बनाने दो 

हमे उड़ने दो। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational