STORYMIRROR

Omkar Dhenge

Inspirational

2  

Omkar Dhenge

Inspirational

हमें कोरोना को हराना है (कवित)

हमें कोरोना को हराना है (कवित)

1 min
165


मिल कर कोरोना को हराना है,

घर से हमें कहीं नहीं जाना है,

हाथ किसी से नहीं मिलाना है,

चेहरे पर हाथ नहीं लगाना है,

बार-बार अच्छे से हाथ धोने जाना है,

सेनेटाइज करके देश को स्वच्छ बनाना है,

बचाव ही इलाज है यह समझाना है,

कोरोना से हमको नहीं घबराना है,

सावधानी रखकर कोरोना को मिटाना है,

देशहित में सभी को यह कदम उठाना है





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational