STORYMIRROR

कलम से दिल तक

Inspirational Others

3  

कलम से दिल तक

Inspirational Others

हिन्दू नववर्ष मेरा नव वर्ष ( हिन्दू नववर्ष )

हिन्दू नववर्ष मेरा नव वर्ष ( हिन्दू नववर्ष )

1 min
171

बदलते मौसम का आगाज़ है मेरा नववर्ष

 जगत जननी जगदम्बा का आगमन है मेरा नववर्ष।

 सृष्टि के निर्माण का दिवस है मेरा नववर्ष

 श्री कृष्ण की आज्ञा से वसंत ऋतु का आरंभ है

मेरा नववर्ष शकोने का हूणोंको पर विजय का दिवस है मेरा नववर्ष

 भारत भूमि को आक्रमणकारियों से विलिहिन कर देने का दिवस है मेरा नववर्ष

 शालिवाहन पंचांग का प्रारंभ है मेरा नववर्ष। 

प्रभु श्री राम का विजयोत्सव है मेरा नववर्ष

 यूं तो भिन्न भिन्न संस्कृतियों के विभिन्न है नववर्ष 

मगर जिसका हर क्षण हो शुभ ऐसा पावन है मेरा नववर्ष नैसर्गिक,

ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक कारणों से भरपूर है मेरा नववर्ष 

यहाँ रातों में मदिरा और नृत्य कर नहीं होता है नववर्ष 

सर्वप्रथम ईश्वरीय पूजन और माता पिता के चरणों को छू आरम्भ होता है मेरा नववर्ष

 इसीलिए पूरे विश्व भर में सर्वश्रेष्ठ और सबसे उत्तम है मेरा नववर्ष



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational