STORYMIRROR

Manju Saini

Inspirational

4  

Manju Saini

Inspirational

हे आसमान तुम

हे आसमान तुम

2 mins
387


हे आसमान तुम सुंदर लग रहे हो आज

उद्बोधन हे स्वेत रूप धारण किये हुए तुम

आसमान मन के शैशवकाल का आरम्भ मानो

आज स्वयं आसमां का अपने ही मन से हो मिलन

वैसे ही स्वेत वस्त्र धारण किये हो 

जैसे किसी विशुद्ध आत्मा का हो संवर्द्धन

मिलन हो पवित्र आत्मा का आत्मा से साक्षात

आत्मज्ञान का संचार हो रहा हो सब तरफ

शांति और शीतलता मानो फैल रही हो सब और

नष्ट हो मूढ़ विषधर रूपी गुबार धूल के

प्रमुदित हो अंतर से बारिश की वो पहली बून्द

भीग भीग संसार मानो दे रहा हो बादलो को नेह

न रहे कोई असार मन मे गर्मी रूप में उमस रुप में

गरिमामयी जीवन का सफेद रंग लिए आसमां

अपनाकर सदाचार स्वच्छ सा पवित्रता का रूप लिए

मानव जीवन मानो क्षणभंगुर बादलो के समूह सा

अब देर न कर देर न कर आ बारिश तू बरस ले

आओ स्नेहमयी वृष्टि करें स्वयं को समर्पण करें

तन मन के उज्ज्वल भाव भरे जीवन मे आसमां बन

गीतों में रस भरें मानो बादल भरे हो आज बरसने को

आओ मिल आसमां को निहार हम मिलकर एक टक

स्वेत प्रेममयी स्नेह युक्त आसमां का नेह बर्षा रूप मे।



এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Inspirational