नम आँखें
नम आँखें
कर जुदाई का ग़म
तू मायूस ना हो।
मेरी याद में तेरे ख़्वाब
कहीं गुम ना हो।
कर कोशिशे खूब
रख आसमापें कदम।
देख कामयाबी तेरी
हों आँखें मेरी भी नम।
कर जुदाई का ग़म
तू मायूस ना हो।
मेरी याद में तेरे ख़्वाब
कहीं गुम ना हो।
कर कोशिशे खूब
रख आसमापें कदम।
देख कामयाबी तेरी
हों आँखें मेरी भी नम।