STORYMIRROR

J P Raghuwanshi

Comedy

4  

J P Raghuwanshi

Comedy

"हास्य व्यंग"

"हास्य व्यंग"

1 min
529


ऐसे कैसे!कवि,

जबरन गीत सुनाते हैं।

नहीं सुनते यदि श्रोता,

दादागिरी बताते हैं।


शब्द तो मिलते नहीं,

हंसते और हंसाते हैं।

उनकी हरकतो से,

हम तो तरस खाते हैं।


न तो भाव होते हैं,

न तो शुद्ध विचार।

धर्म नीति छोड़ी,

छूट गया आचार।


मैं सुन रहा था,

और गुन रहा था।

बैठा था अनुशासन में,

पर मन रो रहा था।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy