STORYMIRROR

Gaurang Desai

Inspirational

4  

Gaurang Desai

Inspirational

हार नहीं होगी

हार नहीं होगी

1 min
169

हार नहीं होगी हार नहीं होगी ...!!

यह प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी ...!!

पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ...!!

साँवरे जब तू मेरे साथ है ...!!

साँवरे सिर पे तेरा हाथ है ...!!

मैं हार जाऊँ ये कभी हो नहीं सकता ...!!

बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता ...!!

बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी ...!!

पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ...!!

तूफ़ान हो पीछे या काल हो आगे ...!!

कह दूंगा मैं उनसे मेरा श्याम है सागे ...!!

ऐसे में भी जग की दरकार नहीं होगी ...!!

पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ...!!

साँवरे जब तू मेरे साथ है ...!!

साँवरे सिर पे तेरा हाथ है ...!!


घनघोर चले आंधी सूने नज़ारे हो ...!!

गर्दिश में भी चाहे मेरे सितारे हो ...!!

नैय्या मेरी कभी मझधार नहीं होगी ...!!

पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ...!!

श्रद्धा समर्पण हो दिल में अगर प्यारे ...!!

प्रह्लाद भगत के लिए भगवान खुद हारे ...!!

इज्जत जमाने में शर्मसार नहीं होगी ...!!

पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ...!!

यह प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी ...!!

पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ...!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational