STORYMIRROR

Ranjita Das

Inspirational

3  

Ranjita Das

Inspirational

हाँ, यही है जीवन !

हाँ, यही है जीवन !

1 min
234

जब तुम जीना सीख जाओगे, 

तब नहीं बोलोगे की

ये लाइफ अच्छी नहीं है

कहने से पहले सोचना जरूर !


दूसरों के लिए जीना छोड़ दो, 

कभी अपने लिए भी जी लो

खुद की खुशी के लिए।


दूसरों की सहायता करके

जी सकते हो पर 

दूसरों को 'इम्प्रेस' करने में

ज़िन्दगी मत गुज़ारो।


ज़िन्दगी में तो कठिनाई आएगी, 

इसका मतलब ये नहीं कि

हम जीना छोड़ दे।


हर एक कठिनाई के बाद

जीने की चाहत रखने को 

ही ज़िन्दगी कहते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational