गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरुवर में संसार समाया,
जिसने संसार को महकाया ,
कालिक था ये जीवन ,
गुरु ने उजाला फैलाया,
गुरु में ज्ञान का सागर समाया,
गोविंद ने भी गुरु का दर्जा सबसे ऊंचा बताया,
सच्चाई, अच्छाई के मार्ग पर हमें चलाया,
मिट्टी से हमको सोना बनाया,
अपने ज्ञान मणि से हमारे जीवन में उजाला फैलाया,
अज्ञान का अंधकार मिटाया,
आदरणीय पूजनीय गुरुवर को ,
शत -शत नमन प्रणाम,
जिन्होंने हमारे जीवन को सफल बनाया।
