STORYMIRROR

Karan Katiyar

Inspirational

4  

Karan Katiyar

Inspirational

गर्व है भारतीय होने पर..

गर्व है भारतीय होने पर..

1 min
397

मैं भारत देश का वासी हूं......

इस देश की माटी में जन्मा इसी में मिल जाऊंगा।

दफन करके अपनी ख्वाहिशों को

इस माटी का कर्ज चुकाऊंगा

लगाकर बाजी अपनी जान की

दुश्मनों को उनकी औकात दिखलाऊंगा

मैं भारत देश का वासी हूं......

इस देश की माटी में जन्मा इसी में मिल जाऊंगा।

खाकर गोली सीने में फिर भी

मैं दुश्मनों को मार गिराऊगा

कसम है मुझे इस माटी की

जीते जी कुछ ऐसा कर जाऊंगा

मैं भारत देश का वासी हूं......

इस देश की माटी में जन्मा इसी में मिल जाऊंगा।

हिफाजत करूंगा अपने वतन की

आंच कभी ना आने दूंगा

सूनी करके अपनी मां की गोद

धरती मां की गोद में समा जाऊंगा

मैं भारत देश का वासी हूं......

इस देश की माटी में जन्मा इसी में मिल जाऊंगा।

देख दुश्मनों की गद्दारी

अब न चुप रह पाऊंगा

तिरंगे के कफन में लिपटकर

मैं शहीद अमर कहलाऊंगा

मैं भारत देश का वासी हूं......

इस देश की माटी में जन्मा इसी में मिल जाऊंगा।


       



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational