STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Inspirational Others

3  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Inspirational Others

गीत : रगड़ते रहो रगड़ते रहो रगड़ते रहो

गीत : रगड़ते रहो रगड़ते रहो रगड़ते रहो

1 min
128

गीत : रगड़ते रहो , रगड़ते रहो, रगड़ते रहो 
तर्ज : सलामत रहो , सलामत रहो, सलामत रहो 
फिल्म : पारसमणि 

 कहते हैं जिसको खड्डा , उसका नाम है जे पी नड्डा । 
लोटा  है बिन पेंदे का , बदनामी का है जो अड्डा । 
रगड़ते रहो , रगड़ते रहो , रगड़ते रहो ।। 

रीढ़ विहीन प्राणी , लिजलिजा छिपकली जैसा 
चमचा है एक नंबर , लगता है शेखचिल्ली सा 
बैठा दिया है जिसने , पार्टी का पूरा भट्टा 
रगड़ते रहो , रगड़ते रहो , रगड़ते रहो ।। 

बी जे पी को जिसने,  240 पे ला के पटका 
संघ ने भी दिया था, 24 में जिसको झटका 
गर मुखिया यही रहा तो,  कट जाए ना तुम्हारा पत्ता 
रगड़ते रहो , रगड़ते रहो , रगड़ते रहो ।। 

कहते हैं जिसको खड्डा , उसका नाम है जे पी नड्डा 
लोटा है बिन पेंदे का , बदनामी का है जो अड्डा । 
रगड़ते रहो , रगड़ते रहो, रगड़ते रहो ।। 

श्री हरि 
21.4.2025  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy