गीत : मेरी बीवी किसी एलियन से
गीत : मेरी बीवी किसी एलियन से
ऐसा कौन सा काम है जो उसके बस में नहीं है
मेरी बीवी भी किसी "एलियन" से कम नहीं है
बड़े बड़े सूरमा उसके नाम से थर्राते हैं
अच्छे अच्छे तीसमारखां सामने आने से घबराते हैं
होशियार चंद मिलने से कतराते हैं
सुंदरता में किसी हुस्न परी से कम नहीं है
मेरी बीवी भी किसी एलियन से कम नहीं है।
जाने कौन सी सुपर पावर है कि वो थकती नहीं
सुबह से रात तक दौड़ती रहती है, रुकती नहीं
मान अपमान सब पी जाती है कुछ कहती नहीं
लक्ष्मी का अवतार है दुर्गा से कुछ कम नहीं
मेरी बीवी भी किसी एलियन से कम नहीं।
श्री हरि

