STORYMIRROR

Tarun Badghaiya

Romance

3  

Tarun Badghaiya

Romance

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
248

आयी ऐसी शाम थी मैं मोम सा

जल जल पिघल रहा था,

वो सजी थी दुल्हन सी ,

जी देखने को मचल रहा था।।

उसका रूप चाँद सा और

यौवन चांदनी से बिखर रहा था,

वो चंचल तरुण काया सी ,

मेरे सब्र का बाण टूट रहा था।

मैं जलता रहा, वो जलाती रही आग सी,

मैं मचलता रहा, वो खेलती रही फाग सी,

अहनीश उसके यादों में,

मैं अभीलाषा मेरा चिंगार से सुलगता रहा,

वो आकर्षण की देवी मानो ,

मैं दूत से अतप किंदरता रहा।।।

वो नटखटी उपद्रव सी ,

मैं नटवर मूर्ख सा जी उसे ही पाने को मचलता रहा,||

मैं जलता रहा वो जलाती रही,

मैं पीर भरता रहा , वो खुरचाती रही।

बड़ा अहं है उसे अपने हुस्न पर ,

में आलिंगन में आने तरसता रहा,,

वो लज्जित कर मुझे टरकाती रही।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance