STORYMIRROR

Tarun Badghaiya

Others

3  

Tarun Badghaiya

Others

आज़ादी के दिन

आज़ादी के दिन

1 min
13.5K


 

भूल मत जाना कहीं
वरना फिर कयामत है,
आज़ादी सुरक्षित रखो।
बापू की अमानत है।
कितनी शान से तिरंगा आज
लहरा रहा है,
देख जिसको देश क्या विश्व भी मुस्करा रहे है।
चक्र के चक्र मे शत्रु भी फसता जा रहा है
संभल जा ओ शत्रु ऐ शहीदों का वतन है।
बाँधे यहाँ आज़ादी के दिवानें
सर पर कफ़न पर है,
इस दिन का मोल क्या है
कभी आँका है तुमने


Rate this content
Log in