STORYMIRROR

Kusumlata Chandak

Comedy

3  

Kusumlata Chandak

Comedy

गाँव बीच में बसा तलैया

गाँव बीच में बसा तलैया

1 min
385

वैशाख मास की कड़ी धूप,

भीषण ताप की कठिन मार।

सजनी और श्यामा भैसें भी,

व्याकुल हो भागी घर से बाहर।


गाँव बीच में बसा तलैया,

पानी से भरपूर लबालब था।

दोनों सखी कूद मझधार में पहुँची,

घर से भागने का न रंचमात्र गम था।


जी भर कर पानी में बैठीं,

चेहरे पर गजब की शांति थी।

संतुष्ट आँखों से एक दूसरे को निहार,

दुनियादारी से कोसों दूर थीं।


तभी अचानक मालिक जी आये,

आवाज लगायी बड़ी जोर से।

दोनों सखियों ने एक न सुनी,

मुँह फेर लिया उस ओर से।


एकाएक मालिक जी कूदे,

गलबहियाँ डाल उनको ले झूमे।

अब तो आ जाओ महिषा रानी जी ,

रोज नहलाऊँगा ठंडे पानी से जी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy