नव वर्ष
नव वर्ष
किसलय ने मुंह खोला है
समय का पंछी बोला है
ग़म की रातें निकल गई
संकट की घड़ियां टल गई
आशा बलवती होने लगी
उम्मीदें सपने पिरोने लगी
भाग्य ने छक्का लगाया है
देख, साल 2024 आया है
झोली भर लो सपनों से
मेल मिलाप हो अपनों से
खुशियों की दौलत चमके
मस्ती वाली सेहत दमके
आसमान हो कदम तले
अब ना कोई भरम पले
सब चेहरों पर हो उल्लास
नव वर्ष हो सबके लिए खास।
नव वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां
