STORYMIRROR

Kumar Kishan

Inspirational

3  

Kumar Kishan

Inspirational

एकता

एकता

1 min
293

आओ बच्चों मैं तुम्हें बताऊँ

बात एकता की तुम्हें समझाऊ

अगर जो तुम इन्हें समझ जाओगे

जीवन में सदैव सुख पाओगे।


जिस प्रकार एक-एक रुपयों से

कोई अमीर बनता हैं

एक-एक अक्षर ज्ञान से कोई

विद्वान बनता हैं, उसी प्रकार।


जो तुम बच्चे आपस मे मिलकर रहोगे

एक-एक बच्चों से दोस्ती करोगे

तो एकता और भाईचारे का निर्माण करोगे

तब तुम एकता का महत्व समझोगे

और तब एक और एक ग्यारह हो जाओगे।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Inspirational