एकता
एकता
आओ बच्चों मैं तुम्हें बताऊँ
बात एकता की तुम्हें समझाऊ
अगर जो तुम इन्हें समझ जाओगे
जीवन में सदैव सुख पाओगे।
जिस प्रकार एक-एक रुपयों से
कोई अमीर बनता हैं
एक-एक अक्षर ज्ञान से कोई
विद्वान बनता हैं, उसी प्रकार।
जो तुम बच्चे आपस मे मिलकर रहोगे
एक-एक बच्चों से दोस्ती करोगे
तो एकता और भाईचारे का निर्माण करोगे
तब तुम एकता का महत्व समझोगे
और तब एक और एक ग्यारह हो जाओगे।
