STORYMIRROR

Shelleyandra Kapil

Inspirational

3  

Shelleyandra Kapil

Inspirational

एक नया मंज़र,

एक नया मंज़र,

1 min
335

समय ने रफ्तार बदली है,

हमनें भी तस्वीर बदली है,

हम भी हसरतों को पालते हैं जनाब,

हमने भी मुस्कुराते रहने की,

आदत पकड़ ली है।


जियो जिंदगी को,अपने हिसाब से,

कह दो हसरतों को,आएं

गी ख्याब में,

अभी तो एक हसरत की

नब्ज़ पकड ली है,

हमने फिर से मुस्कुराते रहने की

आदत पकड़ ली है,


आओ फिर एक नया खेल हो जाए,

सुबह उठकर एक नया संघर्ष हो जाए,

बादलों से, नभ में एक नयी उड़ान हो जाए,

संघर्ष में भी मुस्कुराने की

जिद सी पकड़ सी ली है

हम होगें कामयाब।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational