STORYMIRROR

Piyush Pandya

Inspirational

2  

Piyush Pandya

Inspirational

एक कदम...

एक कदम...

1 min
13.8K


 

एक कदम,

एक साथ एक कदम चलना है

चलते रहो निरंतर हरदम

थक जाओगे लेकिन नहीं है हारना,

फिर से उठो, उठना है तुम्हें नहीं है डरना

मुश्किल बड़ी हो या चुनौती बड़ी,

अगर हो आफत चट्टानों सी बड़ी,

हरहाल में करना सामना उसका

नये पथ पर चलते पथ-प्रदर्शक बनना सबका...

नयी उम्मीद, नयी सोच की राह पर,

नये आयाम, नयी विचारधारा के पथ पर,

चलते रहो हाथ से हाथ जोड़ निरंतर,

स्वागत करें अपनों की खुशी का निरंतर,

एक साथ एक कदम, बस चलते रहो तुम निरंतर...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational