एक जवान जो शहीद हो गया
एक जवान जो शहीद हो गया
एक जवान जो शहीद हो गया
संवेदनाओं के कितने बीज बो गया।
तिरंगे में लिपटी उसके घर पर आ गई,
सिहर उठी हवाऐं उदासी कि छा गई।
तिरंगे में रखा ख़त जो उसकी माँ को दिख गया,
मरता हुआ जवान उस ख़त में लिख गया।
तुुुझे कसम है माँ रोना नहीं है,
तेरा बेटा तो तेेरे दिल में कहीं हैै।
बहना से कहना राखी पर याद ना करें,
कहना की भाई बनकर अगली बार आऊँँगा।
तुझसे दुर जल्दी ना जाऊँँगा,
रक्षा करने देश की मैं दोबारा आऊँगा।
