STORYMIRROR

Roopa Kumari karn, Rk_karnअनकही सी बातें💙

Action Inspirational

4  

Roopa Kumari karn, Rk_karnअनकही सी बातें💙

Action Inspirational

दुनियां का दस्तूर है यारों

दुनियां का दस्तूर है यारों

1 min
318

काशी कविता मंच

दुनिया का दस्तुर हैं यारों

देकर गम अपने को ही

 अपने मुस्कुराते हैंं

सब को कोई ना को

तकलीफ़ हैं कोई कह देता हैंं


तो कोई छुपा लेता हैं 

मगर दूसरे के सामने आते ही

झूठी मुस्कुराहट का चादर

चेहरे पे ओढ़ लेता हैं


इंसान जो अपने होते हैं

वो समझ जाते हैं,पराए भी कई बार

अपने से बढ़ कर हो जाते हैं

वरना हर कोई कहा साथ निभाते हैं

वो पहचान लेते हैं

बिन कहे दिल का हाल जान लेते हैं


वरना साथ यू ही छोड़ जाते हैं ,

लोग तो यहा अपना कहने वाले *खून* के *रिश्ते*

क्योंकि दुनिया का यही दस्तूर हैं यारों..।

हर कोई अपने अपनों से दूर हैंं

यारों तर्की में हर कोई आज मगरुर हैं..।

रिश्ते वोही जुड़ते हैंं जहा लोगों की जेब भड़ी हैंं

वर्ना खंकते सिक्के की तो उम्र भर

जंग जारी हैं सच्चे रिश्ते निभाने की ..!

Rk_karn अनकही सी बातें💙


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action