STORYMIRROR

Rima Goswami

Tragedy

3  

Rima Goswami

Tragedy

दस्ताने जिंदगी

दस्ताने जिंदगी

1 min
238

हम निकले तो थे राह में मगर जा नहीं सके

लौटना पड़ा बीच दोहराये पे ही 

हम आपके पास आ ना सके ,

उम्रभर की जुुुदाई का आलम 

फिर भी मजबूरी से हारना है हमें

इंसानो की ही बस्ती में शायद प्यार बुरी बला है ।

आँखों मे हजार दर्द लेके कटाना पड़े जिंदगी

फिर भी हम अपने तरह से ना जी पाए जिंदगी । 

खामोश कब तक रहे बेजुबाँ तो है नहीं

शायद कभी छलक जाये ज़ुबाँ से 

हमारे मन की छिपी सब नाराज़गी ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy