STORYMIRROR

Khushi Kaul

Inspirational

4  

Khushi Kaul

Inspirational

दोस्ती की मिसालें

दोस्ती की मिसालें

1 min
377

दोस्ती की बातें जिन्दगी की मिसालें,एक ख़ास बंधन, एक प्यारी कहानी।

दिलों में बसी ये मित्रता की रौशनी,चाहे चाहते हमेशा रहे हम सबकी पहचानी।


दोस्ती का आबिदा रिश्ता निभाते हैं,मुसीबतों के समय, साथ खड़े रहते हैं।

हंसी-मजाक में भी, ग़मों में भी,दोस्त निभाते हैं अपना प्यार बेहद।


यादें बनती हैं हमारी मिलनसर में,चलते-चलते हम साथ चलते जाते हैं।

कभी दूर न होते, चाहे कितनी भी दूरी,दोस्ती में हमेशा पाते हैं नयी मंजिलें।


जीवन के सफर में, जो बदल जाते हैं,दोस्त वही होते हैं, सच्चे साथी।

प्यार और समझ से बुनते हैं रिश्ते,जबरदस्त दोस्ती की ये कहानी बनती बरसाती राती।


मिलकर बनाते हैं ख़ुशियों का गीत,दिलों की धड़कन में बसती ये साथी।

अलग होने की भी अद्भुत मिठास होती है,दोस्ती के रिश्ते में हमेशा नयी रौनक होती है।


ख़ुशियों के पलों में, ग़मों की बातें,सब कुछ साझा करने की हो यही ख्वाहिश।

चलते रहेंगे साथ, मिलकर बनाएंगे यादें,दोस्ती की ये मिसालें, बनाएंगे हमें हमेशा माननी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational