तुम भी क्या कमाल करते हो
तुम भी क्या कमाल करते हो
1 min
405
तुम भी क्या कमाल करते हो
भूल खुद गए हमें
और अब हमसे ही सवाल करते हो
चलो छोड़ो अब क्यूँ इतना बवाल करते हो
जब खुद हमें भूल गए
तो फिर हमसे क्या सवाल करते हो
तुम भी कमाल करते हो
तुम्हारे साथ तो सारा जमाना है
फिर अब हमें क्यूँ याद करते हो
तुम खुश रहो बाकी सबके साथ
अब हमारे पीछे वक़्त क्यूँ ख़राब करते हो
तुम भी कमाल करते हो
भूल खुद गए हमें
और अब हमसे ही सवाल करते हो .....
