STORYMIRROR

दोस्त

दोस्त

1 min
13.3K


दोस्त नाम इतना प्यारा है,

जैसे लगता सारा दुनिया न्यारा है,

दोस्त है तो जिन्दगी में रंग है,

दोस्त नहीं तो, ये दुनिया भी बेरंग है।


मुसीबत में जो साथ दे,

बिना सोचे कोई दिल की बात कह दे,

आपकी हरकतों में जिसका हाथ हो,

बिना कहे आपकी दिल की बात को परख ले,

वो और कोई नहीं,

सिर्फ और सिर्फ दोस्त होता है।


ये दोस्त शब्द अपने आप में इतना गहरा है,

जिसका व्याख्या किसी की बस की बात नहीं,

जितना कहूं उतना कम है,

क्योंकि ये बस एक शब्द नहीं,

ये तो अपने आप में एक दरिया है।

जिसमें आप जितना चाहो, उतने गोते लगाव,

पर कभी डूब ना पाओगे,

समंदर की लहरों में,

बस, बहते ही चले जाओगे।


मुसीबतों में आप ना घबराओगे,

दुनिया की बुराइयों से लड़ते चले जाओगे,

साथ छोड़ जाए ये दुनिया भी,

अगर आपके पास सच्चा दोस्त हो तो,

हंसते-खेलते जिंदगी में आगे बढ़ जाओगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational