दिल है कि मानता नहीं
दिल है कि मानता नहीं
हम मानते है कि हम तेरे काबिल नहीं ।
मोहब्बत तो दिल ने की हमारी काया ने नहीं।।
चेहरे बहुत देखे तुझसे खूबसूरत
पर ये दिल है किसी और पे बसता ही नहीं ।
कोशिश बहुत की तुझे भूलने की
पर ये दिल है कि तुझे भूलता नहीं ।।
मिले बहुत मुझे चाहने वाले
पर ये दिल तुझसे हटता नहीं ।
अब तू ही बता क्या करू इस दिल का
जो है कि मानता नहीं ।।