धरती माँ का प्यारा बेटा किसान
धरती माँ का प्यारा बेटा किसान
ईश्वर के है कई नाम,
उनमें से है एक किसान।
सुंदर से इस धरती पर,
हरियाली का हार बनाता।
धरती माँ की प्यास बुझाकर,
सोना सा गेहूं, धान उगता।
कठिनाइयों पर चलता-चल
धूप का पानी घूँट-घूँट पिता जाता।
धरती माँ का प्यारा बेटा,
देखो वो किसान कहलाता।
