STORYMIRROR

Nilam Jadav

Inspirational

4  

Nilam Jadav

Inspirational

देवदिवाली

देवदिवाली

1 min
497


       


देवदिवाली का पावन त्यौहार,

इसकी महिमा है अपरंपार।


कार्तिक की पूर्णिमा को आता है,

दीपदान का महत्व बताता है।


हर नदी-मंदिरों में दिए जगमगाए,

और रोशनी से जग को चमकाए।


वाराणसी के घाट पर गंगा आरती करते,

और अपना मनवांछित फल पाते।


देवदिवाली की चांदनी देती है संदेश,

फैलाना है सभी के जीवन में प्रकाश।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational