देवदिवाली
देवदिवाली
देवदिवाली का पावन त्यौहार,
इसकी महिमा है अपरंपार।
कार्तिक की पूर्णिमा को आता है,
दीपदान का महत्व बताता है।
हर नदी-मंदिरों में दिए जगमगाए,
और रोशनी से जग को चमकाए।
वाराणसी के घाट पर गंगा आरती करते,
और अपना मनवांछित फल पाते।
देवदिवाली की चांदनी देती है संदेश,
फैलाना है सभी के जीवन में प्रकाश।