चंद घड़ियाँ
चंद घड़ियाँ
चंद घड़ियां अब शेष बची इसे जी लो,
वक़्त की रेत हाथों से फिसलें संभलो।
हो अगर कुछ लिखने का तुममें हुनर,
स्टोरी मिरर के साथ तुम हाथ बढ़ाओ।
जी लो अपनी ज़िंदगी क़लम चलाओ,
आओ मिलकर साथी साथ निभाओ।
खूबसूरत सा अहसास जीवन का लो,
आया लेकर स्टोरी मिरर साथ तुम्हारे।
