STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance

चाय की चुस्कियां

चाय की चुस्कियां

2 mins
328

सुबह सुबह गरमा गरम 

एक प्याली चाय की चुस्कियां 

कुछ कुछ वैसी ही होती हैं 

जैसी कि तुम्हारे चेहरे पर 

अठखेलियाँ करती हुईं एक मुस्कान 

जो तरोताजा कर देती हैं 

मेरा तन, मन, जीवन । 

तब दिल दिमाग के दरवाजे

और खिड़कियां खुलने लगते हैं

शरारतें करने के नये नये 

तरीके सूझने लगते हैं । 

कितनी समानताएं हैं ना दोनों में 

एक, नींद भगाती है 

तो दूसरी, होश उड़ाती है । 

एक आलस्य, थकान दूर करती है 

तो दूसरी दिल में प्यार की गागर भरती है । 

ये मुस्कान तब और भी गहरी हो जाती है

जब तुम नशीली आंखों से गहरे घाव देती हो

दोनों की मॉकटेल क्या गुल खिलाते हैं 

ये बस, मेरा दिल ही जानता है 

बेचारा, सुबह सुबह ही 

घायल होकर तड़पने लगता है । 

जब तक तुम्हारे स्पर्श की डोज ना मिले

इस बेचैन दिल को चैन कहाँ से मिले ? 

तुम्हारी बांहों का हार "नाश्ते" का काम करता है

जिस दिन तुम्हारा आलिंगन मिल जाता है

उस दिन जैसे बहारें आ जाती है । 

तुम्हारे हाथ की बनी हुई चाय 

जब तुम अपने मीठे लबों से छुआकर 

उसे शरबती बना देती हो 

तो मैं अमर हो जाता हूं । 

चाय की चुस्कियां और ये मुस्कान 

मुझे चुस्त, दुरुस्त और तंदुरुस्त रखती हैं 

और तुम्हारे बदन की महक ? 

मेरे जीने का एक वही तो सहारा है । 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance