बसंत ऋतु का आगमन
बसंत ऋतु का आगमन
आया है, आया है
बसन्त ऋतु आया है
चारों तरफ है कलियाँ खिली
दिन भी अब मुस्कुराया है
आया है, आया है
बसन्त ऋतु आया है
देखों अब शीत ऋतु
ऐसे भागा, जैसे
कोई चोर भागा है
मनुष्य और जीव-जंतु
भी बड़े ही प्रसन्न हैं
जैसे मानो की
बसन्त ऋतु का
स्वागत कर रहे हैं।
