STORYMIRROR

Muhammad Asif Ali

Abstract

4  

Muhammad Asif Ali

Abstract

भूल गए हम लहू बहाने वालों को

भूल गए हम लहू बहाने वालों को

1 min
475

किसी ने घर छोड़ा किसी ने नौकरी छोड़ दी

इंसाफ़ के लिए लड़कर कितनों ने कमर तोड़ ली


वो बता रहे हैं जिसे भीख में मिली आज़ादी

उस भीख़ ने हमसे हमारी गुलामी छीन ली


नफरत करो मगर नफरत करने वालों से

उनको सजा क्या मिले जिन्होंने माफ़ी ही मांग ली


नंगे हैं ख़ुद मगर बच्चों को कपड़े पहनाएंगे

लाठी लेकर बापू ने मगर दिल में यूँ ठान ली


कौन कहाँ से आ जाता था कितना लहू बहा जाता था

बदल दिया इतिहास और हमने भी इनकी मान ली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract