STORYMIRROR

Kadambari Kshirsagar

Abstract

4  

Kadambari Kshirsagar

Abstract

भगवान का दूसरा रूप।

भगवान का दूसरा रूप।

1 min
433

भगवान का दूसरा रूप है माँ,

उनके लिए दे देंगे जान। 

हमको मिलता जीवन उनसे,

प्यार करती वह हमसे।

संस्कार वह हमें सिखाती,

अच्छा बुरा हमें बताती,

हमारी गलतियों को सुधारती।

तबियत अगर हो जाए खराब,

रात-रात भर जगती रहती।

हमारा सिर्फ खयाल ही रखती हैं, तू माँ !


माँ बिना हैं जीवन अधूरा,

खाली-खाली, सुना-सुना।

खाना पहले हमें खिलाती,

बाद में, वह खुद ही कहती।

दुख में हमारे आंसू बहाती,

खुशी में हमारे खुश हो जाती।

दरिया से बड़ा तेरा दिल हैं मेरी माँ,

रब से मिली सबसे बडी देन तू है माँ।


माँ तू नहीं तो क्या जीना,

तू नहीं तो जीवन अधूरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract