भारत छोड़ो अभियान
भारत छोड़ो अभियान
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का चित्र बना रही थी कल
'भारत छोड़ो अभियान 'पर मेरा ध्यान गया उस पल
सोचा कुछ इसपर ही कुछ लिखा जाए
बापू का सन्देश सब को याद दिलाया जाए
'क्विट इंडिया मूवमेंट' की उन्होंने की शुरूआत
आजादी पाने के लिए दिन देखा ना रात।
आज भी भारत छोड़ो का नारा जरूरी हे
जी बिलकुल है ,बिलकुल है
बापू जी ने कहा' स्वास्थ्य है असली संपत्ति न की सोना चाँदी'
जीवन हो सादगी भरा और उच्च विचार ,वही होगी सच्ची श्रद्धांजलि।
क्यों न कदम स्वच्छ्ता की ओर बढ़ाएं
अपने स्वस्थ्य के लिए हो जाएं जागरूक
तभी बीमारी भारत छोड़ेगी और करेगी न वापस रुख
सादा जीवन, उच्च विचार को दिल से अपनाएँ
ईर्ष्या , हिँसा लोभ,जैसे भावों से भारत छोड़ो की गुहार लगाएँ।
क्विट इंडिया मूवमेंट का ये नारा
समझे सब और युवा वर्ग सारा
व्यसनों से खुद को बचाएं
नशे तम्बाकू को हाथ भी न लगाएं
और जो हो चुके हैं इसका शिकार
उनका न करें तिरस्कार
आई कैन केयर का लें सहारा
ताकि इस व्यसन से भारत मुक्त हो हमारा
स्वदेशी अपनाएं विदेशी को भारत छोड़ो की राह दिखाएं
तभी तो भारत बनेगा आत्मनिर्भर और दूर होंगी समस्याएं।
जब बढ़ाएगा हर व्यक्ति अपना हाथ
तभी तो होगी एक नई शुरुआत
आएं मिलकर हाथ बढ़ाएँ
गाँधी जी के सपने को साकार बनाए।
