STORYMIRROR

ARYA UMRIKAR

Inspirational

3  

ARYA UMRIKAR

Inspirational

भारत और सैनिक

भारत और सैनिक

1 min
270

यह एक ऐसे देश की कहानी 

कभी न हार मानना हे उसकी निशानी 

इस देश का नाम भारत 

भरा महावीरों और तारो से यह हैं हकीकत 


भारत इनकी जन्मभूमि

सैनिक भारत के रक्षक तुम्ही 


इस देश की सीमा पर वीरो का राज 

भारत की रक्षा करना उनकी आशाओं का ताज 


उनकी हाथों और पैरों में ताकत 

मन में उम्मीद और हिम्मत 


हाथ में बंदूक या तलवार 

नहीं पता कब होगा दुश्मनो का वार 


तो ऐसे हमारे सैनिक भारत के तारे हिंदुस्तान के सितारें 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational