वर्षा
वर्षा
1 min
376
वर्षा वर्षा आऒ तुम हमारे पास हो तुम कितनी खास
हर जगह जगह होती हरियाली
यह हैं कितनी न्यारी
खुशी से दिल बाग बाग हो जाता हैं
ऐसा ही वर्षा और हमारा नाता हैं
फूल खिलते सुंदर सुंदर
पानी से भर जाता समंदर
सुंदर मोती मिलते गहराई के अंदर
काले बादल छाते आसमान में
यह खूबसूरत यादें रहती दिल में
ख़ुशी से दिल बाग़ बाग़ हो जाता है
ऐसा ही वर्षा और हमारा नाता हैं
