असंभव संभव है
असंभव संभव है
एक लड़की जो बनना चाहती थी रानी
एकांत में रहना थी उसकी निशानी
एक दिन उसने देखा एक चींटी
जमा करती शक्कर जो हैं मीठी
यह असंभव हैं सब कहते उसके कान में
यह देखकर उस लड़की की
आँखें भर आई आँसुओं में
इस सबको देखकर उसकी
उम्मीदें बढ़ने लगी
और इछाओं की आवाज़ गूंजने लगी
जल्द ही ताज बैठ गया उसके सिर में
और राज्य था उसके हाथ में
असंभव, ध्यान और लगन के साथ संभव हैं
यह आवाज़ गूंज रही थी उसके मन में।
