बेटियाँ
बेटियाँ
बेटियाँ मिलती हैं बड़ी किस्मत से,
तू पाल इनको इज्जत से,
देख इनको अलग नजरिए से,
क्यों तू मारता पीटता इनको सरिए से ?
हर एक जरिए से तू नीचा दिखाता है इनको,
जो तेरा काल बनेंगी कल को तोड़ेगी तेरे शक्ल को,
घमंड को, और साथ ही तेरे बल को,
इनको हल्के में ना तुम लेना।
कर देंगी तेरा मुश्किल सांस लेना
किन लफ्जों में बयां करूं इनकी ताकत
अभी भी वक्त है,
संभल जाओ वरना कर देंगी तुझको आहत।
