बेटियाँ
बेटियाँ
इस देश का अभिमान बढ़ाती हैं बेटियाँ,
सेना में अब विमान उड़ाती हैं बेटियाँ।
सुदूर अन्तरिक्ष में जाती हैं बेटियाँ,
मुश्किलों को आसान बनाती हैं बेटियाँ।।
खेलों में कीर्तिमान बनाती है बेटियाँ,
और युद्व के विमान उड़ाती हैं बेटियाँ।
पढ़ने में भी स्थान अब लाती है बेटियाँ,
मजबूत हिन्दुस्तान बनाती बेटियाँ।।
