चाय
चाय
1 min
307
द्वार पे अतिथि का,
खूब किया सत्कार।
अगर नहीं उन्हें चाय पिलाया,
तो सब कुछ बेकार।।
चीन, भारत में होती,
चाय की खेती सर्वाधिक।
श्रीलंका है चाय का,
सबसे बड़ा निर्यातक।।
अक्टूबर और नवम्बर में,
करते इसकी रोपाई।
पूरे वर्ष में तीन बार,
कर सकते पत्ती तुड़ाई।।
गर्म-आर्द्र जलवायु उत्तम,
10-35 डिग्री तापमान।
1800-2500 किलोग्राम,
उपज प्रति हेक्टेयर बागान।
