बच्चे का जन्म
बच्चे का जन्म
मां के लिए खुशी का क्षण होता है बच्चे का जन्म,
मां के लिए कष्ट का समय होता है बच्चे का जन्म,
हर मां का अपना सपना होता है बच्चे का जन्म,
हर मां की इच्छा की पूर्ति करता है बच्चे का जन्म,
हर परिवार में खुशियां लाता है बच्चे का जन्म,
हर माता-पिता की इच्छा पूर्ण करता है बच्चे का जन्म,
हर परिवार की इच्छा पूर्ण करता है बच्चे का जन्म,
बच्चे की किलकारियों से मिलता है आनंद पूरे परिवार को,
बच्चा बचपन से बड़ा होने तक हर क्षण आनंद देता है पूरे परिवार को,
बच्चे का हर क्रियाकलाप आनंद देता है पूरे परिवार को,
बच्चे को हर चीज खिलाने में भी आनंद मिलता है पूरे परिवार को,
बच्चों को खेल खिलाने में ही आनंद मिलता है पूरे परिवार को,
बच्चे का जन्म अभिलाषा पूर्ण करता है पूरे परिवार की,
बच्चे का जन्म खुशियां लाता पूरे परिवार में,
हर्षित करता है पूरे परिवार को,
मां के लिए खुशी का क्षण होता है बच्चे का जन्म,
मां के लिए कष्ट का समय होता है बच्चे का जन्म।
