STORYMIRROR

khushboo jain

Drama

3  

khushboo jain

Drama

बातें भी सफर करती हैं

बातें भी सफर करती हैं

1 min
368

कभी खुले कानों से,

कभी दबी जुबानों से गुजरती हैं

बातें भी सफर करतीं हैं।


जाने किस पेट में मिला है नींबू,

दिल मे खटास करती हैं

नियतों में मिलावट करती हैं,

हर पल ये हमको छलती हैं

बातें भी सफर करती हैं।


कभी "बंद दिलों" से,

कभी तंग दिमागों से गुजरती हैं 

बातें भी सफर करती हैं। 


हर ठहराव दोमुंहा है,

तभी तो नहीं रुकती हैं

जाने कौन सी कीलें लगीं हैं,

छेद हज़ार करती हैं

बातें भी सफर करती हैं।


कभी खुले कानों से,

कभी दबी जुबानों से गुजरती हैं

बातें भी सफर करती हैं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama