STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

अटूट रंग

अटूट रंग

1 min
229


कोई रंग भरने ,

जीवन में तेरे ,

बाहर से नहीं आएगा ।


तेरे जीवन में रंग ,

तो .........तेरे ही भरने से आएगा।


कोई रंग भरने ,

जीवन में तेरे ,

बाहर से नहीं आएगा ।


किस सोच में .......हो

कोई बांध के ,

रंगों को सारे,

इंद्रधनुष.....!

तेरे हाथ में थमा जाएगा।


जिंदगी को तेरी ,

रंगों से रंगीन ,

वह कर जाएगा ।


कोई रंग भरने ,

जीवन में तेरे ,

बाहर से नहीं आएगा ।


 हकीकत के ,

 उन बदरंग दागों से लड़।

 तू अपनी......

 हिम्मत से,

 जिंदगी में रंग नये....

 जब तक ना भर पाएगा ।


दुनिया के ,

रंगों के इंतजार में ,

बंदरंग तू हो जाएगा ।


कोई रंग भरने,

जीवन में तेरे,

 

तेरे जीवन में असल रंग तो ,

तेरे भरने से ही आएगा ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational