"अतीत का आयना"
"अतीत का आयना"
ज़िंदगी की राहों में खो गए थे,
गुज़रे हुए पल अब तो सो गए थे।
अतीतको आयना हमने देखा है,
जहां यादें बेमन से खो गए थे।
हर एक ख्वाब, हर एक बात,
दिल में है इक हलचल की सौगात।
कभी हंसी, कभी आंसू की छांव,
अतीतके इस आयनामें सबकुछ है ।
बीते वक्त के धुंधले साये,
कुछ मीठे, कुछ कड़वे फ़साने।
जिन्हें हम छुपाकर रखते थे दिल में,
यादोके ज़ख़म निशानी बन उभरे है।
फिर भी उस आयने में हमने जाना,
अतीत को, एक आदत बना लेना ।
सभी गलतियाँ और नासमझी की बातें,
आयनाकी छायाएँ बंगाई अब ताकते ।
इसी अतीत के आयने में,
हमने सीखा है खुद को ढूंढना।
कभी टूटकर, कभी संभलकर,
अभी भी आगे बढ़ते जाना।
