STORYMIRROR

Dilip Chavda

Drama

2  

Dilip Chavda

Drama

अरे दोस्तो...

अरे दोस्तो...

1 min
14.4K



अरे दोस्तो जाने क्या ऐसी बात हो गयी

आपसे इतने सालो के बाद जो मुलाक़ात हो गयी

बातोबातो मे हमारी पुरानी यादे ताजा हो गयी

अरे दोस्तो जाने...


खाली - सी ज़िंदगी फिर से चार्ज हो गयी

अरे दोस्तो सुनो !

ये दिल की हार्ट बीट्स

जो फिर से फास्ट हो गयी...।

बिना मंज़िल के गुज़रते सफर को

जैसे जान मिल गयी।

अरे दोस्तो जाने...


अब ना शिकवा न गिला ज़िंदगी से

जो बिना आप गुज़र गयी

संभालो यारो !

लगता है आपकी दोस्ती मुझपे सवार हो गयी।

सही मानो यारो !

दिल के हालत सच्ची दोस्ती की पहचान कर गयी।

अरे दोस्तो जाने...


ऐ दोस्तो !

आपकी यादों ने लिखवा दी कविता

उफ्फ ! ये क्या बात हो गयी।

अरे दोस्तो जाने क्या ऐसी बात हो गयी

जाने क्या ऐसी बात हो गयी...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama