STORYMIRROR

अनमोल प्यार

अनमोल प्यार

1 min
13.9K


प्यार एक अनोखा एहसास है,

जैसे बादल देख कर मोर नृत्य करता है

हरियाली देख कर किसान झूमता है

सूर्यकिरण से सूर्यमुखी का खिलना

हवा के साथ पतंग का उड़ना

मिट्टी में खेलते हुए बच्चों की मुस्कान

माँ के हाथ के बनाए हुए पकवान

हिरण की प्यास को बुझाता हुआ पानी

तपती खेत को सींचती हुई बारिश की बूंदे

हवा में लहराते हुए पेड़ के पत्ते

अंधेरी रात में टिमटिमाते हुए असंख्य तारे

दीवाली में जलते हुए अनेक दीये

एक गायक के अलंकार के सुर

एक वादक के उत्पन्न मनमोहक ध्वनि

अनेक आभूषण से सजी हुई एक रानी

अमावस के पूर्णिमा का चाँद

घर लौटते हुए सिपाही का आनंद

एक चित्रकार की अद्भूत रचना

एक कवि की अनोखी रचना

बगीचे में खिलते हुए रंग-बिरंगे फूल

समंदर में मच्छलियों के कलोल

एक प्रेमी का दिया हुया ख़त

और उसके इंतज़ार में काटते हुए वक़्त

एक लेखक के कलम की स्याही

की तरह बाँधे हुए रखता है




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational