STORYMIRROR

Kavita Singh

Inspirational

4  

Kavita Singh

Inspirational

अनमोल खुशी

अनमोल खुशी

1 min
22


कच्चे धागे से बंधा अटूट बंधन है ये प्यार का

बहन के विश्वास और भाई केे सम्मान का


बचपन की शरारतें और बचपन की तकरार

हर पल याद आता है मुझे राखी का त्योहार


दो गांठों से बंधी हुई अनमोल खुशी है ये

कभी दिल से ना मिटे ऐसी स्मृति है ये


ना सोना मांगू ना चाांदी मांगू

मैं बस तुम्हारी सलामती की दुआ माांगू


हरदम फूलों की तरह सजा और महकता रहे मेरा मायका

भतीजे भतीजियों से हरदम चहकता रहे मेरा मायका


बचपन से लेकर बुुढापे के गलियारे तक

बंंधा रहे ये बंधन आने वाले युगों-युगों तक।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational