STORYMIRROR

Archana Sharma

Abstract Inspirational Others

3  

Archana Sharma

Abstract Inspirational Others

"अजीब रीत न्यारी"

"अजीब रीत न्यारी"

1 min
257

जहाँ गुंजी पहली किलकारी

आज वही जाने के लिए

सोचना पड़ता है सौ बारी

कैसी बनायी ये रीत न्यारी


जिस बाबुल अंगने

सच हुए कई अरमान

आज क्यों लगता वो आंगन अंजान

कैसी ये किस्मत हमारी

कैसी बनायी ये रीत न्यारी


बेटियाँ होती परायी

बाबुल के घर से पिया घर आई

पर मायका भूल न पाई

माँ की बेटी प्यारी

कैसी बनायी ये रीत न्यारी


इस दिल में हजारों ख्वाहिशें पलती

पर उन्हें कभी मंजिल नहीं मिलती

अधूरी रह जाती है सब ख्वाहिशें हमारी

 कैसी बनायी ये रीत न्यारी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract